ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा वोट गिराने के लिए हर बार करना पड़ता है नदी पार

वोट गिराने के लिए हर बार करना पड़ता है नदी पार

पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत के सिमराही गांव के मतदाताओं को प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गांव के समीप से गुजरने बाली नदी में कौला घाट पर नाव से पार करना परता है।...



वोट गिराने के लिए हर बार करना पड़ता है नदी पार
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 04 Nov 2020 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत के सिमराही गांव के मतदाताओं को प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गांव के समीप से गुजरने बाली नदी में कौला घाट पर नाव से पार करना परता है। यहां के मतदाताओं का बुथ उजुआ गांव में होता है। इन दोनों गांव के बीच कोशी की उपधारा दशकों से बह रही है। लेकिन अब तक इस धारा पर आवागमन के लिए पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। वोट गिराने जारही रीना देवी, कविता देवी, मंजु देवी आदि महिलाएं बताती हैं कि हर बार नदी पार कर ही मतदान करने उजुआ बुथ पर जाते हैं। यहां आने जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। ग्रामीण विजय राय बताते हैं कि बाढ़ प्रभावित इस पूर्वी क्षेत्र में कमला-बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पूरव विशुनियां घाट, थरघटिया, उसड़ी, कौला, कोनियां एवं गईजोड़ी घाटों पर नाव से ही नदियों को पार करना परता है। जब तक इन नदियों के घाटों पर पुल नहीं बनेगा स्थिति जस की तस ही बनी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें