ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एजुकेशन की स्थापना शीघ्र

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एजुकेशन की स्थापना शीघ्र

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय निकट भविष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एजुकेशन की स्थापना...


इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एजुकेशन की स्थापना शीघ्र
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 28 May 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय निकट भविष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एजुकेशन की स्थापना करेगा। इस इंस्टीट्यूट में स्ववित्तपोषित योजनांतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन नियमित मोड में होगा लेकिन इसके संचालन की जिम्मेदारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को दी जायेगी। इस इंस्टीट्यूट में कई विषयों की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलाधिपति कार्यालय से अनुमति मांगी गई थी जो हाल ही में मिली है। इस प्रकार इंस्टीट्यूट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मालूम हो कि यूजीसी (डेक) की अनुमति नहीं मिलने के कारण दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में विगत दो वर्षों से छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है। इससे दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके अस्तित्व को बचाये रखने के मद्देनजर नजर इस इंस्टीट्यूट की स्थापना का निर्णय किया है। इससे दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा। बाद में अगर स्थिति अनुकूल होती है और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की मान्यता की पुनर्बहाली हो जाती है तो दूरस्थ शिक्षा में छात्रों के नामांकन होंगे। इस प्रकार दोनों मोड में शिक्षण कार्य चलता रहेगा। फिलहाल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉफेशनल एडुकेशन में पूर्व से स्वीकृत पाठ्यक्रम जैसे बीलिस, एमलिस, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, एमए (शिक्षा), बीएड, समेकित एमएड विषयों की पढ़ाई नियमित मोड एवं स्ववित्तपोषित योजनांतर्गत शुरू की जाएगी। इसके संचालन के शुरुआती दौर में खर्च होने वाले संसाधन दूरस्थ शिक्षा निदेशालय वहन करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति अन्य विषयों के संचालन का भी निर्णय ले सकेंगे। इन विषयों की पढ़ाई के लिए पूर्व से ही स्वीकृति मिली हुई है और सिलेबस सहित अन्य नियम परिनियम स्वीकृत हैं। इसलिए इन विषयों की पढ़ाई शुरू करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इसके संचालन के लिए विद्वत परिषद और सिंडिकेट से हाल ही में हरी झंडी मिल चुकी है और गत 13 जनवरी को आयोजित सीनेट की बैठक में भी मंजूरी मिल गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें