ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा लहेरियासराय से पहले चट्टी चौक पर खराब हुआ इंजन

लहेरियासराय से पहले चट्टी चौक पर खराब हुआ इंजन

दरभंगा | एक प्रतिनिधि 03357 नंबर की दरभंगा-पाटलिपुत्र डेमू सवारी गाड़ी मंगलवार की दोपहर...



लहेरियासराय से पहले चट्टी चौक पर खराब हुआ इंजन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 10 Feb 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | एक प्रतिनिधि

03357 नंबर की दरभंगा-पाटलिपुत्र डेमू सवारी गाड़ी मंगलवार की दोपहर दरभंगा से रवाना होकर लहेरियासराय स्टेशन से पूर्व 21 नंबर रेलवे गुमटी पर इलेक्ट्रिक इंजन में गड़बड़ी आ जाने के कारण घंटों खड़ी रही। दरभंगा जंक्शन विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि एलसी गेट नंबर 21 के पास डाउन लाइन से गाड़ी एक नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जा रही थी। इसी बीच फ्रंट के पेंटो प्लंजर का नट-बोल्ट निकल गया और पेंटो ओएचई ओवरहेड वायर में फंस गया और विद्युत परिचालन बाधित हो गया। इससे ट्रेन रुक गई और गेट के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। रेल विद्युत विभाग की ओर से ओएचई मेंटेनेंस कार स्थल पर भेजकर कनीय अभियंता राकेश कुमार की देखरेख में इसे मरम्मत कर पुन: ट्रेन को रवाना किया गया। तकरीबन 3:10 में ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ जो संध्या 5:16 पर आरंभ हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें