ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा116 करोड़ की लागत से तटबंध का होगा पक्कीकरण

116 करोड़ की लागत से तटबंध का होगा पक्कीकरण

दस वर्षों से लंबित पडे़ पश्चिमी कोसी तटबंध का पक्कीकरण कार्य 116 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने जा रही है। सरकार ने उक्त योजना के पूर्व ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर इस योजना कार्य की जिम्मेदारी वीरपुर...

116 करोड़ की लागत से तटबंध का होगा पक्कीकरण
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 02 Oct 2019 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

दस वर्षों से लंबित पडे़ पश्चिमी कोसी तटबंध का पक्कीकरण कार्य 116 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने जा रही है। सरकार ने उक्त योजना के पूर्व ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर इस योजना कार्य की जिम्मेदारी वीरपुर के एक ठेकेदार को सौंपी है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी कोसी तटबंध के पक्कीकरण करने का कार्य सरकार ने जेकेएम नामक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को वर्ष 2009 / 10 में सौपा था जो निर्धारित समयसीमा के भीतर तटबंध पर सही तरीकों से न तो कहीं मिट्टीकरण किया और न जीएसएम का कार्य भी सही तरीकों से कर सका। फलत: सरकार ने उक्त निर्माण एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड कर बहुप्रतीक्षित इस परियोजना को नये सिरे क्रियान्वित करने का जिम्मा प्रकाश जैन नामक एक ठेकेदार को सौंपा है। सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी कोसी तटबंध के 23 किमी बिंदु भेजा से 52 किलोमीटर बिंदु घोधेपुर तक तटबंध के पक्कीकरण कार्य दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूत्रों के अनुसार पश्चिमी कोसी तटबंध के पक्कीकरण का कार्य हो जाने से दरभंगा, सहरसा तथा मधुबनी जिला के वासिंदों को हाईवे स्टेंडर्ड की एक बिटुमिन सड़क उपलब्ध हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें