Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाElectricity supply is stalled in Biraul for 24 hours

बिरौल में 24 घंटे से ठप है बिजली सप्लाई

बिरौल। बिरौल पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली सेवा पिछले 24 घंटे से

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 2 Aug 2024 08:00 PM
share Share

बिरौल। बिरौल पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली सेवा पिछले 24 घंटे से बाधित है। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। अब वे आंदोलन करने का मन बना रहे हैं। बिजली बाधित रहने से खासकर व्यवसायी वर्ग में विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है।
सुपौल बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राम शंकर शर्मा, प्रदीप प्रधान, बलराम टेकरीवाल, रामबाबू महथा, सुभाष चौधरी व राजकुमार अग्रवाल सहित कई लोगों ने बताया कि बाजारवासी बिजली के बैगर मोटर बंद रहने से एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने के कारण परिवार और ग्राहकों से उनका संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। 24 घंटे से बिजली गुल रहने से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इनवर्टर ने काम करना छोड़ दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली से संचालित ई-रिक्शा में चार्जिंग नहीं होने से कई आवश्यक काम बाधित हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि जर्जर पोल और क्षतिग्रस्त तार के कारण हल्की बारिश और आंधी में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश के कारण कई पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली सेवा कब तक बहाल होगी, इसका भी कोई सही जवाब नहीं दे रहा है। विभाग कनीय अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है। वहीं, विभाग के सहायक अभियंता प्रभाष चंद्र ने बताया कि बिजली जल्द बहाल कर दी जाएगी।

अंधेरे में डूबा गौड़ाबौराम व किरतपुर प्रखंड के क्षेत्र

गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम व किरतपुर प्रखंड पिछले 24 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं। गुरुवार की शाम से गायब हुई बिजली शुक्रवार की देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र में संचार सेवा भी चरमरा गई है। पेयजलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो गयी है। बिरौल कार्यालय में कोई विभागीय अभियंता उपलब्ध नहीं हैं और न ही वे फोन रिसीव कर रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें