123 बड़े बकायेदारों का काटा बिजली कनेक्शन
दरभंगा के बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। 51 उपभोक्ताओं का 50 हजार से अधिक और 94 उपभोक्ताओं का 20 से 50 हजार रुपये का बकाया है। कुल 123 कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली चोरी के मामले में...

दरभंगा। बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है। विभागीय अधिकारी के अनुसार लहेरियासराय अवर प्रमंडल कार्यालय अंतर्गत 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 51 है तथा 20 हजार से 50 हजार रुपये के बीच बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 94 है। कार्यालय की ओर से उन बकायेदार उपभोक्ताओं के अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बताया गया कि अभी तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय अंतर्गत कुल 123 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध बकाया रखने के कारण विच्छेद कर दिया गया है तथा वैसे उपभोक्ताओं जिनका पूर्व में बकाया पर विद्युत संबंध विच्छेद था वैसे छह उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
इधर, विद्युत सहायक अभियंता, लहेरियासराय राकेश रंजन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया है वह अविलंब बिजली बिल का भुगतान कर दें तथा वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत संबंध पूर्व से विच्छेद कर दिया गया है वह बकाया राशि जमा कर अपना रिकनेक्शन शुल्क जमा करते हुए लाइन चालू करवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तीन के विरुद्ध बिजली चोरी का केस
कमतौल। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कमतौल के विभागीय जेई मो. वकील आलम अंसारी ने बीते शुक्रवार को क्षेत्र के पनिहारा एवं रमौल गांव में छापेमारी की। इस दौरान पनिहारा निवासी चिंतन महतो, रमौल निवासी पलटू दास एवं मो. नसीबुल अपने घरेलू परिसर में बिजली चोरी करते पकड़े गए। जेई ने तीनों के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा है कि तीनों की बिजली बकाया बिल का भुगतान नहीं करने के कारण पहले ही काट दी गयी थी। फिर भी तीनों टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। छापामार दल में क्षेत्रीय कामगार अमित कुमार, मनीष कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।