ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाचुनावी तैयारी : ईवीएम वेयर हाउस किया गया सील

चुनावी तैयारी : ईवीएम वेयर हाउस किया गया सील

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के क्रम में बीईएल इंजीनियर द्वारा जिला अंतर्गत भंडारित बीयू ,सीयू एवं भीभीपीएटी का एफएलसी किया गया। एफएलसी कार्य पूर्ण होने के पश्चात ईवीएम वेयरहाउस को सील किए...

चुनावी तैयारी :  ईवीएम वेयर हाउस किया गया सील
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 23 Nov 2018 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के क्रम में बीईएल इंजीनियर द्वारा जिला अंतर्गत भंडारित बीयू ,सीयू एवं भीभीपीएटी का एफएलसी किया गया। एफएलसी कार्य पूर्ण होने के पश्चात ईवीएम वेयरहाउस को सील किए जाने को लेकर गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव, उप निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष सील किया गया। समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस तथा कमला नेहरू पुस्तकालय ईवीएम वेयरहाउस सील किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, राकांपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन झा , जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती , लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, राजद के प्रतिनिधि विष्णु चंद्र पप्पू, सीपीआई के जिला मंत्री नारायणजी झा व बसपा जिलाध्यक्ष रोशन नायक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें