Educational Tour for Students at Almighty Public School to Explore Mithila Culture ऑल्माइटी पब्लिक स्कूल में टूर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEducational Tour for Students at Almighty Public School to Explore Mithila Culture

ऑल्माइटी पब्लिक स्कूल में टूर

दरभंगा के ऑल्माइटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक के छात्रों के लिए मिथिला सभ्यता और संस्कृति को जानने के उद्देश्य से एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने मिथिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 27 Dec 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on
ऑल्माइटी पब्लिक स्कूल में टूर

दरभंगा। ऑल्माइटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मकिना जमाल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा पांचवीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिथिला से जुड़ी सभ्यता और संस्कृति को जानने के उद्देश्य से और उनके संबंध में जान अर्जित कराने के लिए विद्यालय द्वारा एजुकेशनल टूर कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा शिक्षाविद अध्यापक-अध्यापिकाओं के मार्ग निर्देशन में मिथिला हाट के सांस्कृतिक दौरे पर ले जाया गया। इन विद्यार्थियों ने मिथिला हाट का भ्रमण कर अपनी संस्कृति के विषय में जाना। पं. मदन मोहन मालवीय की मनाई जयंती

बहेड़ी। प्रखंड के पघारी में महान स्वतंत्रता सेनानी व बीएचयू के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनायी गयी। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री चौधरी ने उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर दिलीप कुमार पासवान, राधा कुमारी, संतोष कुमार पासवान, लक्ष्मण यादव, गोपाल पासवान, रामकिसुन यादव, राजाबाबू चौधरी, विजय कुमार यादव सहित कई अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।