जमकर आतिशबाजी होने से दरभंगा शहर की हवा खराब
दरभंगा। छठ के मौके पर जमकर आतिशबाजी किये जाने से शहर की हवा खराब हो

दरभंगा। छठ के मौके पर जमकर आतिशबाजी किये जाने से शहर की हवा खराब हो गई है। सोमवार की शाम टाउन हॉल में लगे मापक यंत्र से एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 मापी गई। दोपहर में यह 216 मापी गई थी। लोगों के स्वास्थ के लिए सौ से अधिक एक्यूआई बेहद खराब मानी जाती है। केवल टाउन हॉल में ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से मापक यंत्र लगाए जाने से शहर के विभिन्न मोहल्लों में एक्यूआई की सही जानकारी हासिल नहीं हो सकी। हालांकि चतरिया में उसका स्तर दो सौ से अधिक मापा गया है। सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को इससे काफी परेशानी हो सकती है। ऐसे चिकित्सकों का कहना है कि दिवाली और छठ में जमकर आतिशबाजी होने से दमा के मरीजों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। कई लोगों को तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखना पड़ता है। आम लोग भी सांस फूलने और गले में खराश की शिकायत लेकर इलाज के लिए आते हैं। छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगाए जाने के बावजूद पूरी रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। सोमवार को पर्व संपन्न हो जाने के बाद भी कई इलाकों में आतिशबाजी जारी है। प्रदूषण की वजह से सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा था। आम दिनों भी शहर का प्रदूषण स्तर काफी ऊंचा रहता है।
