ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा ड्राइवर का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

ड्राइवर का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

दरभंगा। शहर के अललपट्टी में रविवार को दलित समाज की ओर से सम्मान समारोह का




ड्राइवर का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 27 Dec 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। शहर के अललपट्टी में रविवार को दलित समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौका था इसी मोहल्ले के इतवारी पासवान के पुत्र अमित कुमार को बीपीएससी में सफलता मिलने पर सम्मानित करने का। अमित को 126वां रैंक प्राप्त हुआ है। अमित के पिता समाहरणालय में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। अमित कुमार को तत्काल डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है। इसी बात से गौरवान्वित होकर मोहल्लावासियों ने उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने अमित कुमार को पुष्प माला एवं पाग-चादर से सम्मानित किया। अमित कुमार ने बताया कि हमने माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से यह पद हासिल किया है। मैं सभी बच्चों व मित्रों से आग्रह करूंगा कि वे माता-पिता को गुरु मानकर मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। मौके पर वार्ड पार्षद विनोद मंडल, मनीष भारती, श्रीचरण पासवान, बॉबी प्रदर्शनी आदि थे।

शिक्षा के प्रति जागरुकता पर जोर:

दरभंगा। शहर के इमामबाड़ी स्थित मदरसा यतीमखाना इस्लामिया कमेटी की बैठक रविवार को हुई। इसमें बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों में जागरुकता लाने पर जोर दिया गया। मदरसा यतीमखाना इस्लामिया कमेटी प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मो. अनवर अली अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में परिजनों से मिलकर बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा के लिए प्ररित करने के लिए जागरुकता लाने का निर्णय लिया गया। जागरुकता को जमीन लाने के लिए सदस्यों से अपील की गई। इन्हें सरकार के प्रावधान के अनुसार सभी सरकारी लाभ दिलाने पर जोर दिया गया। मध्याह्न भोजन को चालू करने एवं छात्रवृत्ति, पोशाक एवं पुस्तक के सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए कार्रवाई को आवश्यक बताया गया। कमेटी में इस पर आवश्यक कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। बैठक में सचिव परवेज आलम ने मदरसा के संबंध में जानकारी से कमेटी के लोगों को अवगत कराया। बैठक में मो. इरशाद हुसैन, नेहाल खान, मो राजा अंसारी, मो सरफराज, मो. रियासउद्दीन आदि शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े