ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगारेप के आरोपितों का होगा डीएनए टेस्ट

रेप के आरोपितों का होगा डीएनए टेस्ट

बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मार्च की रात नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए महिला थाने की पुलिस ने कमर कस ली...

रेप के आरोपितों का होगा डीएनए टेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 09 Jun 2020 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मार्च की रात नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए महिला थाने की पुलिस ने कमर कस ली है। आरोपितों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उन लोगों के अलावा पीड़िता का भी डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय

लिया है।

महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी पीड़िता का सैंपल एकत्रित कराने सोमवार को डीएमसीएच पहुंचीं। वहां मेडिकल ऑफिसर डॉ. पारस नाथ की देखरेख में वरीय टेक्नीशियन विनोद कुमार ने सैंपल लिया। इसके बाद डॉ. पारस व श्री कुमार आरोपितों का सैंपल लेने मंडल कारा पहुंचे। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां आरोपित माया शंकर लाल देव, छोटे लाल देव सहित एक अन्य का सैंपल लिया गया। डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल को एफएसएल, पटना भेजा जाएगा। बहेड़ी थाने के एक गांव में दो मार्च की रात 11 वर्षीया बच्ची के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें