ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाडीएमसीएच नशामुक्ति केन्द्र का खुला ताला

डीएमसीएच नशामुक्ति केन्द्र का खुला ताला

डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित नशामुक्ति केन्द्र में नशे की लत छुड़ाने के लिए लोगों का दाखिला दोबारा शुरू होगा। पिछले 15 दिनों से वहां ताला लटके रहने से संबंधित खबर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में...

डीएमसीएच नशामुक्ति केन्द्र का खुला ताला
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 01 Oct 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित नशामुक्ति केन्द्र में नशे की लत छुड़ाने के लिए लोगों का दाखिला दोबारा शुरू होगा। पिछले 15 दिनों से वहां ताला लटके रहने से संबंधित खबर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में छपने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। आनन-फानन में नशामुक्ति केन्द्र में चिकित्सक को तैनात कर दिया गया। बुधवार को चिकित्सक के पद पर डॉ़ उमेश कुमार ने योगदान कर दिया। इसके अलावा वहां इलाजरत लोगों की देखभाल के लिए तीन नर्स को भी वहां तैनात किया गया है। डॉ़ उमेश कुमार ने बताया कि वे तारडीह पीएचसी में पदस्थापित थे। स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने नशामुक्ति केन्द्र में योगदान कर दिया है। गौरतलब है कि डॉ़ आरबी ठाकुर के जाने के बाद नशामुक्ति केन्द्र चिकित्सक विहीन हो गया था। इस वजह से वहां लोगों का दाखिला बंद कर दिया गया था। कई लोग अपने परिजनों को दाखिल कराने के लिए कई दिनों से वहां का चक्कर काट रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में मामले को प्रमुखता से उठाया गया। इसका सार्थक नतीजा भी मिल। इससे अब लोगों को फायदा पहुंचेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें