डीएमसीएच: सेंट्रल आईसीयू सेवा का नहीं हो सका शुभारंभ
दरभंगा। बीएससी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के विरोध के चलते सोमवार को डीएमसीएच की...
दरभंगा। बीएससी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के विरोध के चलते सोमवार को डीएमसीएच की वेंटिलेटरयुक्त सेंट्रल आईसीयू सेवा का शुभारंभ नहीं हो सका। प्रथम वर्ष में ही पठन-पाठन, रहन-सहन आदि की अव्यवस्था से क्षुब्ध छात्र-छात्राएं सोमवार को आंदोलन पर उतर गए। इसके चलते बीएससी नर्सिंग कॉलेज के ग्रांउड फ्लोर पर शुरू होने वाली सेवा फिलवक्त बाधित हो गयी है। ज्ञात हो कि सोमवार को दिन के साढ़े 11 डीएमसीएच की वेंटिलेटरयुक्त सेंट्रल आईसीयू की सेवा का शुभारंभ होना था। इसके शुरू होने से गंभीर मरीजों को डीएमसीएच से पटना रेफर करने की मजबूरी समाप्त हो जाती। डीएमसीएच अधीक्षक का कहना है कि इस सेवा के शुरू हो जाने से कम से कम पांच मरीजों की जान रोज बचायी जा सकती है। लेकिन ऐन मौके पर नर्सिंग के छात्र-छात्राएं अपनी मांगों के समर्थन में हाथ में तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कोरोना आइसोलेशन में कार्यरत कर्मियों को भी अंदर जाने से रोक दिया। इसके कारण वहां आरटीपीसीआर जांच ठप हो गयी। बता दें कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज के ग्रांउड फ्लोर पर दक्षिणी भाग के हॉल में आठ बेड के आईसीयू सेवा का शुभारंभ होना था। इसमें दो बेड मेडिसिन विभाग, दो बेड सर्जरी विभाग, दो बेड ऑर्थो विभाग तथा दो बेड स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के मरीजों के लिए बनाए गए हैं। लेकिन छात्र-छात्राओं के विरोध के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के हंगामे के कारण आईसीयू सेवा का शुभारंभ नहीं हो पाया। इस सेवा का जल्द से जल्द शुभारंभ किया जाएगा।
