दिव्यांग नाबालिग को पोल से बांधकर पीटा
कमतौल में एक दिव्यांग नाबालिग लड़के को बिजली के पोल में बांधकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे घेरकर मारना शुरू किया और उसकी जान लेने का प्रयास किया। सभी...

कमतौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिव्यांग नाबालिग लड़के को पोल में बांधकर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर पीड़ित दिव्यांग लड़के ने कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने मोहम्मदपुर निवासी सोमनाथ साह, किशोर साह, श्याम कुमार साह, सूरज कुमार साह व गणेश कुमार साह सहित आठ लोगों पर बिजली के पोल में बांधकर पीटे जाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि वह गत 24 दिसंबर को दिन के 11 बजे माधोपट्टी से पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान सभी नामजदों ने उसे घेरकर पूछा कि तुम्हारा साथी कहां है और मारना शुरू कर दिया। फिर बिजली के पोल में बांधकर जान से मारने का भी प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर बहुत सारे लोग वहां जमा हो गए। लोगों को जुटते देख सभी वहां से भाग गये। जाते-जाते उसके गले से चार आने की सोने की हनुमानी भी छीन ली। साथ ही यह धमकी भी दी कि घर से सभी को खींचकर जान से मार देंगे। प्राथमिकी में यह भी जिक्र किया है कि गांव में पंचायत बुलायी गयी, लेकिन पंचायत में कोई नहीं आया। तब थक-हारकर थाने में आवेदन देने आए हैं। सभी आरोपित बदमाश और दबंग हैं। वे लोग उसके साथ कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, दिव्यांग को पोल में बांधकर उसकी पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर टू कमतौल ज्योति कुमारी ने बताया कि वीडियो जांच में सही पाया गया है। कमतौल थानाध्यक्ष को मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
शराब पीकर हंगामा करते युवक गिरफ्तार
घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के गोई मिश्र लगमा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने सोमवार को गिथफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गांव के ही रंजीत सदा का पुत्र संतोष सदा बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।