Direct Flight Cancellation Between Darbhanga and Bengaluru Causes Passenger Distress दरभंगा व बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान रद्द रहने से यात्री परेशान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDirect Flight Cancellation Between Darbhanga and Bengaluru Causes Passenger Distress

दरभंगा व बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान रद्द रहने से यात्री परेशान

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। विमानन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। जुलाई में भी उड़ानें ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 24 June 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा व बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान रद्द रहने से यात्री परेशान

दरभंगा। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी पड़ रही है। फ्लाइट को रद्द किए जाने को लेकर विमानन कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस महीने दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा पूरी तरह पटरी से उतरी रही। पिछले 23 दिनों में दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान मात्र दो-तीन दिन ही उपलब्ध रही। जुलाई में भी पूरे महीने सीधी उड़ान के ठप रहने की आशंका है।

पूरे महीने विभिन्न साइटों पर टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है। सीधी उड़ान सेवा के लिए यात्रियों को एक अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा। विभिन्न साइटों पर दरभंगा और बेंगलुरु के बीच एक अगस्त से टिकट की बुकिंग चल रही है। हालांकि उड़ान के अनियमित परिचालन को देखते हुए यात्री टिकट बुक कराने में हिचकिचा रहे हैं। ये सोचकर कि यात्रा शुरू होने से पहले अचानक उड़ान को रद्द कर दिया जाता है तो वे परेशानी में पड़ जाएंगे। बता दें कि इस बार समर शेड्यूल में दो दर्जन से अधिक उड़ानों को स्लॉट मिलने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ने के बजाय विमानों के परिचालन में कमी आ गई है। शहर के व्यवसायी पवन गुप्ता ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग बेंगलुरु में रहते हैं। दरभंगा से बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिली थी। अब सीधी हवाई सेवा बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। लोगों को अब पटना से आना-जाना पड़ रहा है क्योंकि दरभंगा से इनडायरेक्ट हवाई सेवा महंगी भी है और समय भी अधिक लगता है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार को दरभंगा से बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा फिर से शुरू करने की पहल करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।