ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का करें विकास

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का करें विकास

दरभंगा | सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक...

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का करें विकास
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 12 Jun 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। उन्होंने उनसे दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के विकास व अन्य समस्याओं के निदान का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से यात्री शेड का निर्माण, टर्मिनल भवन का विस्तार, रनवे निर्माण की दिशा में गति प्रदान करने, एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि जल्द ही कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति के नाम से दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण होगा। इसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों की राजधानी एवं अंतरराष्ट्रीय स्थान सहित सभी धर्मिक स्थलों को जोड़ने का भी आग्रह किया। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में गति प्रदान करने का भी आग्रह किया। सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी नयी दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने दरभंगा स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र को पुन: राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मखाना अनुसंधान केंद्र के समुचित विकास से मखाना उत्पादन व मखाना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिससे मिथिला क्षेत्र की गरीबी दूर होगी और पलायन भी रुकेगा। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की। उन्होंने जल संबंधी परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने मिथिला क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से स्थायी निदान दिलाने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि भारत सरकार इसके लिए कार्य कर रही है। सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ने की परिकल्पना के क्रियान्वन, नदियों का उड़ाहीकरण एवं नदियों पर डैम बनाकर पानी का उचित प्रबंधन करने का आग्रह किया।

दरभंगा से दुबई जाना अब होगा आसान:

दरभंगा। इंडिगो की ओर से आगामी पांच जुलाई से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू किये जाने की घोषणा के बाद लोगों के लिए दरभंगा से दुबई जाना आसान हो गया है। जानकारी के अनुसार आगामी पांच जुलाई से दरभंगा से लोग हैदराबाद होते हुए दुबई तक की यात्रा कर सकते हैं। मिथिलांचल क्षेत्र से हर साल बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देश रोजगार के लिए जाते हैं। इंडिगो की इस सुविधा से अब ऐसे लोगों को दुबई तक का सफर करना आसान हो जाएगा। जानकारी के अनुसार दरभंगा से इंडिगो की फ्लाइट पहले हैदराबाद जाएगी। वहां से यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से दुबई भेजा जाएगा। यात्रियों को हैदराबाद में कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए करीब 11 घंटे तक इंतजार करना होगा। पांच जुलाई को दरभंगा से दुबई तक का किराया 14142 रुपये रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें