ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाडीईओ ने आपदा में रद्द किया ग्रीष्मावकाश

डीईओ ने आपदा में रद्द किया ग्रीष्मावकाश

दरभंगा। डीईओ ने गुरुवार को पत्र जारी कर निर्देश जारी किया है कि आपदा

डीईओ ने आपदा में रद्द किया ग्रीष्मावकाश
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 03 Jun 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। डीईओ ने गुरुवार को पत्र जारी कर निर्देश जारी किया है कि आपदा को देखते हुए डीएम की ओर से सभी प्रकार के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में आपदा कार्यों में प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं पर्याप्त सहयोग करते हुए लोगों को कोविड-19 के प्रभाव से सुरक्षित रखने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंहने कहा है कि ग्रीष्मावकाश रद्द रहने की स्थिति में सभी कोटि के सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के संबंधित पोषक क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में लोगों को जागरूक करते हुए अपने शामिल होने की जानकारी देंगे। डीईओ ने यह भी कहा कि वार्डवार निरीक्षण भी मेरी ओर से होगा तथा टीकाकरण होने वाले क्षेत्रों के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से उस पोषक क्षेत्र में शिक्षक- शिक्षिकाओं की ओर से चलाए जाने वाले जागरुकता कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा की इस स्थिति में सभी लोगों के सहयोग से ही लोगों को इस महामारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में हम शिक्षाकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है। डीईओ ने जानकारी दी है कि टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरपी व सीआरसीसी के साथ आपात बैठक शुक्रवार को नगर बीआरसी में आयोजित होगी। सभी संबंधित लोगों का इस बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें