संसद में विद्यापति की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मैथिली साहित्य के अद्वितीय कवि विद्यापति...
दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मैथिली साहित्य के अद्वितीय कवि विद्यापति की प्रतिमा शीघ्र ही संसद भवन के प्रांगण में स्थापित की जाए। बतौर विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर ने नई दिल्ली में अटल भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे अटल मिथिला सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष यह मांग रखी। सांसद ने कहा कि मिथिला व मैथिली के विकास के लिए एकीकृत सांगठनिक प्रयास समय की मांग है। मिथिला और मैथिली के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को विशेष लगाव था। खंडित मिथिला को एक सूत्र में बांधने के लिए कोसी नदी पर महासेतु निर्माण और मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने में स्व. वाजपेयी के दिए योगदानों से यह साबित होता है। स्व. वाजपेयी के सपनों का मिथिला बनाने के लिए संगठित होकर मिथिला-मैथिली के विकास की मांगों को सही प्लेटफॉर्म पर रखा जाना समय की जरूरत है।
