दरभंगा में हो हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना
दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के आठ करोड़ लोगों को पटना हाईकोर्ट जाने से समय और आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दरभंगा में...

दरभंगा। दरभंगा में पटना हाईकोर्ट बेंच की स्थापना आवश्यक है। उत्तर बिहार के आठ करोड़ लोगों को हाईकोर्ट के कार्यों से पटना जाना पड़ता है। इससे यहां के लोगों को समय के साथ आर्थिक बोझ का भी सामना करना पड़ता है। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय कक्ष में भेंट करने के दौरान कही। सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल को इस संबंध में एक पत्र देकर आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होना उत्तर बिहार के लोगों के लिए हर दृष्टि से जरूरी है।
दरभंगा में बेंच की स्थापना होने पर आधी दूरी कम हो जायेगी व न्यायिक मामलों की लंबित संख्या भी कम हो जायेगी। ऐसा होने से लोगों को आर्थिक बचत भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




