अप्रैल में धूमधाम से मनाया जाएगा रजत जयंती समारोह
दरभंगा में स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था के 25 साल पूरे होने पर अप्रैल में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसमें रिसर्च पेपर्स और लाइव वर्कशॉप का आयोजन होगा। आयोजन समिति का चयन कर लिया गया है और...

दरभंगा। स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था के 25 साल पूरे होने पर आगामी अप्रैल में रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को आयोजन समिति की बैठक डॉ. भारत प्रसाद की अध्यक्षता में डीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष समारोह के आयोजन को लेकर व्यापक रूप में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर लाइव वर्कशॉप के आयोजन के साथ बिहार और भारत के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों से रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करने का आग्रह किया जाएगा। डॉ. कुमुदिनी झा की पहल पर अप्रैल माह के किसी शनिवार और रविवार को आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आयोजन समिति का चयन किया गया। तय हुआ कि संरक्षक के रूप में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य एवं अधीक्षक के अतिरिक्त लनामिवि के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी सिंह रहेंगे। वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना महासेठ, डॉ. भरत प्रसाद एवं डॉ गुलाब झा को भी पैट्रन बनाया गया। डॉ. कुमुदिनी झा आयोजन अध्यक्ष, डॉ. राजश्री पूर्व आयोजन सचिव, डॉ. पूजा महासेठ अध्यक्ष रिसेप्शन कमेटी एवं डॉ. रेणु झा को कोषाध्यक्ष चुना गया। डॉ. सीमा प्रसाद एवं डॉ. शशि बाला प्रसाद सह अध्यक्ष एवं डॉ. पूनम सिंह, डॉ. शालिनी भारती एंव डॉ. सुप्रिया नारायण को सह सचिव चुना गया। सह कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. वसुधा रानी, डॉ. रूही यासमीन एवं डॉ. अरुणाचल झा का चयन किया गया। डॉ. ओम प्रकाश को स्मारिका का दायित्व सौंपा गया। डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. शीला कुमारी और डॉ. अलका मिश्रा को साइंटिफिक कमेटी का दायित्व सौंपा गया। बैठक में डॉ. सीमा प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. राजश्री पूर्वे, डॉ. शालिनी भारती, डॉ. सुप्रिया नारायण, डॉ. बबीता सिंह, डॉ. अपराजिता रस्तोगी, डॉ. साजिया नूर आदि ने भी भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।