बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक जताया विरोध
दरभंगा में आइसा और आरवाईए कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को 20 मिनट तक रोका और सरकार के...
दरभंगा। छात्र संगठन आइसा एवं आरवाईए कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन में एआईएसएफ एवं एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय समर्थन किया। आंदोलनकारियों ने दरभंगा स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति को लगभग 20 मिनट तक रोके रखा और ट्रेन के आगे खड़े होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी की। आरवाईए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, युवा राजद महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, आइसा नेता प्रिंस कर्ण, ओणम सिंह, एसएफआई जिला संयोजक हरिशंकर राम आदि ने राज्य व केंद्र सरकार को युवा विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। आंदोलनकारियों ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई। परीक्षा रद्द करने की मांग उठी। अभ्यर्थी ठंड में कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। सरकार न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर लाठीचार्ज और वाटरकॉनेन से पानी की बौछार कर आंदोलन का दमन करने का प्रयास कर रही है। लोकतांत्रिक मांगें उठने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि बिहार इस समय शिक्षा और परीक्षा माफियाओं की गिरफ्त में है। समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, नौकरी और डिग्री के लिए पैसे का लेनदेन आम चलन बनता जा रहा है। इन समस्याओं से निबटने की जगह सरकार युवाओं पर लाठीचार्ज करवा रही है। पालीगंज, पटना के छात्र सोनू कुमार ने परीक्षा के तनाव में अपनी जान ले ली। वक्ताओं ने सरकार से सोनू के परिजनों को पांच करोड़ मुआवजे की मांग की। युवा महानगर राजद जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने आंदोलित छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए शासन-प्रशासन के इस कारवाई को दमनात्मक बताया। राकेश नायक ने कहा कि जब-जब भाजपा का शासन से जुड़ती है, तब-तब किसानों व बेरोजगारों को शिकार बनाया जाता हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों की हर मांग के साथ हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एकताबद्ध तरीके से पहले दिन से खड़े रहे हैं।
आंदोलन में भाकपा (माले) नेता देवेंद्र कुमार साह, केशरी यादव, अमरजीत, बिपिन कुमार, गोलू कुमार, युवा राजद महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, प्रधान महासचिव मो. अकबर अली, अविनाश झा, संतोष गोस्वामी, दीपक, सुरेश पासवान, रंजीत कुमार, मो. असलम, एसएफआई जिला संयोजक हरिशंकर राम, रामसुंदर राम, गौरी कुमार, साजन कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।