लोड बढ़ने से उड़ रहे ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज, बढ़ी परेशानी
दरभंगा में बिजली की बढ़ी मांग से ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड बढ़ा, जिससे एक माह में दो ट्रांसफार्मर जल गए। बिजली विभाग ने 40 ट्रांसफार्मरों का क्षमता विस्तार किया, जिससे बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या कम...
दरभंगा। शहरी क्षेत्र में बीते दिनों बिजली की बढ़ी मांग के कारण ट्रांसफॉर्मरों पर अधिक लोड बढ़ने से एक माह के अंदर दो ट्रांसफार्मरों के जलने की घटना सामने आयी है। ट्रांसफार्मरों पर बढ़ते लोड को देखते हुए बिजली विभाग की ओर से 40 ट्रांसफार्मरों का क्षमता वितस्तार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी के अनुसार इसमें 32 ट्रांसफार्मरों का क्षमता विस्तार किया जा चुका है और इन ट्रांसफार्मरों पर लोड भी दिया जा चुका है। जबकि आठ अन्य ट्रांसफार्मरों को लगाकर उसे चार्ज करने की कवायद चल रही है। ट्रांसफार्मरों के क्षमता विस्तार से बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या में भी कमी आयी है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इन ट्रांसफार्मरों पर दस से बारह दिनों के अंदर लोड दे दिए जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि 40 ट्रांसफार्मरों के क्षमता विस्तार के दौरान 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जबकि दो ट्रांसफार्मरों को 200 केवीए से 315 केवीए में बदला गया है। इधर, विभागीय जानकारी के अनुसार अगले गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में और 40 ट्रांसफार्मरों का क्षमता विस्तार किया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है।
24 घंटे के अंदर बदलना है जला ट्रांसफॉर्मर: अधिक लोड बढ़ने के चलते अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। इसके कारण संबंधित बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के जल जाने पर 24 घंटे के अंदर उसे बदलना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने पर 72 घंटे के अंदर उसे बदलने का प्रावधान है।
बढ़ते लोड को देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता का विस्तार किया गया है। इसके कारण फ्यूज उड़ने की घटनाओं में भी भारी कमी देखने को मिल रही है। अगले गर्मी तक 40 और ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता का विस्तार किया जाएगा।
-विकास कुमार, कार्य. अभियंता (शहरी)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।