Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga Junior Doctors Strike at DMCH Continues Patients Suffer

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से परेशानी बरकरार

दरभंगा। डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। चौथे दिन भी डॉक्टर हड़ताल पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। मरीजों का पलायन जारी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 Aug 2024 05:34 PM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। जूनियर डॉक्टर सोमवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं। इमरजेंसी विभाग परिसर में धरने पर बैठकर वे अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। हड़ताल की वजह से अस्पताल के विभिन्न विभागों से मरीजों का पलायन जारी है। मरीजों को समुचित इलाज नहीं होने की आशंका है। इमरजेंसी विभाग में अत्यंत गंभीर मरीजों का इलाज वरीय चिकित्सक कर रहे हैं। डीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तब तक वे लोग धरने पर डटे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें