जिले में मात्र 30.49 फीसदी टैब ही एक्टिव
दरभंगा के जिला शिक्षा अधिकारी केएन सदा ने स्कूलों में टैबलेट के एक्टिवेशन के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। वर्तमान में केवल 30.49 प्रतिशत टैबलेट सक्रिय हैं। एचएम की निष्क्रियता के कारण जिले की स्थिति...

दरभंगा। जिला शिक्षा अधिकारी केएन सदा ने जिले के स्कूलों के एचएम की ओर से स्कूलों को प्राप्त टैब के एक्टिव कराने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। वर्तमान में जिले में मात्र 30.49 प्रतिशत टैबलेट ही एक्टिव हुए हैं। डीईओ ने बताया कि आरंभ से विभाग की ओर से टैब को एक्टिव कराने को लेकर निर्देशित किया जाता रहा है, बावजूद एचएम की ओर से इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। एचएम की निष्क्रियता के कारण राज्य में जिले की स्थिति काफी असंतोषजनक है। ई-शिक्षा कोष पर स्कूलों के टैब एंट्री की समीक्षा विभागीय टीम की ओर से सख्ती से करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के 2586 स्कूलों के लिए राज्य से 5507 टैब उपलब्ध करा दिया गया, जिसमें से अब तक ई-शिक्षा कोष पर मात्र 1679 टैब का एंट्री किया जा सका है, जबकि मात्र 1191 स्कूल ने ई-शिक्षा कोष पर एंट्री की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




