शहर के विकास के लिए आगे आएं पार्षद
दरभंगा मिथिला की अघोषित राजधानी है। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पार्षदों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया और अतिक्रमण को एक गंभीर...

दरभंगा। दरभंगा मिथिला की अघोषित राजधानी है। यहां के विकास कार्यों को धरातल पर साकार करना नगर निगम के लिए चुने गए जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है। ये बातें सोमवार को बलभद्रपुर स्थित सांसद कार्यालय में सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। वे दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों के साथ शहर के चतुर्दिक विकास तथा शहर में निर्माणाधीन राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में चर्चा करने के बाद बोल रहे थे। सांसद ने पार्षदों को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए दरभंगा शहर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने पार्षदों के साथ निर्माणाधीन सभी आरओबी, मेट्रो, रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, तालाबों के सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज सिस्टम जैसे कार्यों के हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने डीएमसीएच परिसर सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण को भयानक समस्या बताते हुए कहा कि शहर का बहुत बड़ा हिस्सा अतिक्रमण के कारण जाम में फंसा रहता है। इस कारण आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।