Darbhanga Counseling for 1 965 Teacher Candidates from Dec 30 to Jan 3 Document Verification Details शिक्षक अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन आज से, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Counseling for 1 965 Teacher Candidates from Dec 30 to Jan 3 Document Verification Details

शिक्षक अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन आज से

दरभंगा में 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक 1,965 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग शिक्षा भवन परिसर में पांच स्लॉट में होगी। अभिलेख सत्यापन कार्य विभिन्न डाटा एंट्री ऑपरेटरों की देखरेख में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन आज से

दरभंगा। जिले में द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण एक हजार 965 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक होगी। काउंसिलिंग करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में पांच स्लॉट में होगी। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को भी कार्यालय खुले रहे। काउंसिलिंग के दौरान अभिलेख सत्यापन का काम वरीय डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में गठित दल में शामिल स्थापना डीपीओ संदीप रंजन एवं पीओ कृतिका वर्मा की देखरेख में होगा। पहले काउंटर पर अभिलेख सत्यापन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कुणाल कुमार के अलावा प्रमाणपत्र मिलान के लिए लिपिक सुदीश प्रसाद, बीपीएम राशिद दबीर तथा लेखा सहायक अंजनी कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। काउंटर नंबर दो पर इसी कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कृष्ण मुरारी मिश्रा, शिवलोचन झा, जफर आलम व जगदीप कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। काउंटर नंबर तीन पर डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत कुमार के अलावा गंगाराम साह, रोशन कुमार व चंद्रकांत चंदन को प्रतिनियुक्त किया गया है। काउंटर नंबर चार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर छोटू कुमार साहू के अलावा रणधीर कुमार गुप्ता व धर्मेंद्र कुमार गौरव कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। काउंटर नंबर पांच पर अभिलेख सत्यापन एवं प्रमाणपत्र मिलान के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार के अलावा एजाज वारिस, आलोक कुमार व शिव आनंद की प्रतिनियुक्ति की गई है। बायोमेट्रिक सत्यापन स्टॉल पर प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, राकेश कुमार दुबे, लिपिक रोहित कश्यप एवं बबलू कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस स्टॉल पर एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, डीआरपी संतोष कुमार, बीआरपी विमल कुमार झा, गोपाल जी चौधरी, इमरान काजमी एवं डाटा ऑपरेटर राघव कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में सहायता के लिए हेल्प डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, बीआरपी राहुल आनंद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार व लेखा सहायक लखींद्र कुमार पासवान की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उच्च माध्यमिक माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसिलिंग 30 दिसंबर को होगी। मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला व शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 31 दिसंबर को होगी जबकि स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दो जनवरी को होगी। वहीं, मूल कोटि के सामान्य शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग तीन जनवरी को होगी। अभिलेख सत्यापन के लिए वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार तिथि एवं टाइम का निर्धारण शिक्षा विभाग के स्तर से जारी किया जाना है। इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई शिक्षा कोष मोबाईल एप पर साझा की जाएगी।

अभिलेख सत्यापन का कार्य पांच चरणों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अभिलेख सत्यापन के लिए प्रथम स्लॉट सुबह नौ से 10.30 बजे तक है। दूसरा स्लॉट सुबह 10.30 से मध्यांतर 12 बजे तक है। तीसरा स्लॉट मध्यांतर 12 से 1.30 बजे दोपहर तक होगा। चौथा स्लॉट दोपहर दो से 3.30 बजे तक, पांचवा एवं अंतिम स्लॉट दोपहर 3.30 से संध्या पांच बजे तक होगा। इसी स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अभिलेख सत्यापन के लिए काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थी इस तिथि के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे। अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन समाप्ति की निर्धारित तिथि के बाद भी अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा।

अभिलेख सत्यापन के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया गया है उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करेंगे। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को मूल नियोजन पत्र, आधार कार्ड, मैट्रिक प्रमाणपत्र, इंटर प्रमाणपत्र, पीजी प्रमाणपत्र, डीएलएड, बीएड प्रमाणपत्र, दक्षता, बीटीईटी, एसटीईटी, सीटीईटी प्रमाणपत्र व पैन कार्ड के साथ सभी प्रमाणपत्रों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति भी लानी है। इन प्रमाणपत्रों के अलावा अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लाना होगा। अभ्यर्थी को अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसिल चेक अथवा पासबुक की प्रति भी साथ लानी है। अभ्यर्थियों को आयोग की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। इसी प्रकार मूल आधार प्रमाणपत्र, सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र, बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटर मार्क परिलक्षित हो, इन सभी की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, एसटीईटी, दक्षता उत्तीर्णता प्रमाणपत्र मूल एवं स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति लानी है। आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाणपत्र एवं उसकी एक आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति। अनुशंसित अभ्यर्थी को अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना है। साथ ही अभ्यर्थी अपने पैन कार्ड की स्व अभिप्रमाणित प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ रखेंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत स्थाई आवासीय प्रमाणपत्र भी साथ लाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।