अहमदाबाद के लिए उड़ान छठ बाद
दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में स्पाइसजेट ने 20 सितंबर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने के निर्देश...

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष स्थानीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में बुधवार को हुई। बैठक में स्पाइसजेट के प्रतिनिधि ने बताया कि 20 सितंबर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुभारंभ किया जाएगा तथा छठ पूजा के बाद अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी। अध्यक्ष ने एयरपोर्ट डायरेक्टर तथा उड़ान कम्पनियों से दरभंगा से अयोध्या, दरभंगा से रांची, दरभंगा से चेन्नई जैसे प्रमुख अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट नेपाल तथा पूर्वोत्तर के राज्यों का केंद्र बिंदु है, इसलिए देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पहल शुरू हो।
अध्यक्ष ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को रनवे के आगे 24 एकड़ में बन रहे कैट टू लाइट की सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि रनवे पर नाइट लैंडिंग को शीघ्र शुरू करने के लिए सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर संबंधित उपकरणों को लगाने का कार्य पूरा करें। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पहले भेजा जा चुका है, इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को फिर से आग्रह किया जाए। सदस्यों ने दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट के गेट तक पैदल यात्री के लिए दोनों तरफ रोड, एयरपोर्ट के बाहर पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था तथा पार्किंग का मुद्दा उठाया, जिसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश डीएम एवं नगर आयुक्त को दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सीआईएसएफ की टीम ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है तथा इसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जाय। सुरक्षा कर्मियों को रहने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश डायरेक्टर को दिया गया। बैठक में एयरपोर्ट के भीतर मखान का काउंटर, मिथिला पेटिंग के साथ मिथिला टूरिज्म की सारी जानकारियों को प्रदर्शनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नए टर्मिनल भवन निर्माण कार्यों के संबंध में संबंधित एजेंसी के अधिकारयों ने बताया कि 912 करोड़ की लागत से निर्माण कार्यों का 30 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाएगा। निर्माणाधीन सात एप्रन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट से पश्चिम एनएच 105 को रनवे विस्तार को देखते हुए पांच मीटर पश्चिम दिशा में आगे किए जाने के प्रस्ताव को शीघ्र अमल में लाने का निर्देश दिया। बैठक में केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, डीएम कौशल कुमार, सहायक समाहर्ता के परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, संजीव साह, तनवीर हसन, अशोक, अमर, मनीष मिश्रा, डायरेक्टर नावेद नदीम पार्थ साहा, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अभिनव कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




