काउंसिलिंग से पहले दिन 58 शिक्षक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
दरभंगा में उच्च, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसिलिंग में 192 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। पहले दिन 134 उपस्थित रहे जबकि 58 अनुपस्थित थे। अभिलेख सत्यापन के लिए पांच काउंटर...

दरभंगा। जिले में उच्च, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष कोटि के सक्षमता उत्तीर्ण 192 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए सोमवार को करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में बुलाया गया था। सभी को मैसेज के माध्यम से प्राप्त स्लॉट के अनुसार बुलाया गया था। पहले दिन की काउंसिलिंग से कुल 58 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 134 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। अभिलेख सत्यापन के लिए कुल पांच काउंटर बनाए गए थे। इन निर्धारित काउंटरों पर स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया। इसके अलावा वेरिफिकेशन टेबल बनाये गये थे। वहां डीईओ द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन, अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं अभ्यार्थियों को मदद पहुंचाने के लिए अलग से हेल्प डेस्क स्टॉल लगाए गए थे। काउंसिलिंग निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को लगाया गया है। अभ्यर्थियों ने पूर्व की काउंसिलिंग से सीख लेते हुए विभाग द्वारा जारी आवश्यक निर्देश का पालन करते हुए स्टॉल के अनुसार अभिलेख सत्यापन कराया। डीईओ केएन सदा द्वारा गठित दल के नेतृत्व में काउंसिलिंग के पहले दिन का कार्य संपन्न हुआ। काउंसिलिंग कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लगातार सभी अभिलेख सत्यापन के लिए बनाए गए काउंटर के निरीक्षण के क्रम में अभ्यर्थियों से सत्यापन कार्य में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है अथवा नहीं, इससे संबंधित जानकारी लेते देखे गए। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी काउंटर पर मौजूद कर्मियों को दिये गए। वैसे अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए परिसर में मौजूद हेल्प डेस्क द्धारा अभ्यर्थियों को हेल्प करते देखा गया। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद बाहर निकलते चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इसी परिसर में पूर्व की काउंसिलिंग में उपस्थिति के बावजूद आधार एवं मैट्रिक प्रमाणपत्र में अंकित नाम मिसमैच होने की वजह से निराशा के साथ परिसर से बाहर जाना पड़ा था। परिसर में उस दौरान मौजूद डीपीओ ने भरोसा दिया था कि आगामी काउंसिलिंग में अवश्य अभिलेख सत्यापन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होगी। बशर्ते जिस वजह से मिसमैच हुआ है सिर्फ उस त्रुटि को अवश्य सुधार कराकर रख लें। मालूम हो कि मंगलवार को मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला व शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए स्लॉट के अनुसार इसी परिसर में बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।