ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासाइबर अपराधियों ने लगाया चूना

साइबर अपराधियों ने लगाया चूना

साइबर अपराधियों द्वारा जिले में लोगों के खाते से फर्जीवाड़ा कर अवैध निकासी का सिलसिला जारी है। साइबर अपराधियों द्वारा रेलवे कर्मी के खाते से पैसा निकासी का मामला प्रकाश में आया...

साइबर अपराधियों ने लगाया चूना
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 21 Sep 2020 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर अपराधियों द्वारा जिले में लोगों के खाते से फर्जीवाड़ा कर अवैध निकासी का सिलसिला जारी है। साइबर अपराधियों द्वारा रेलवे कर्मी के खाते से पैसा निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर दरभंगा में कार्यरत रेलवे कर्मी अमित कुमार सिंह ने रविवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि उनका खाता इलाहाबाद बैंक में है। उन्होंने 16 सितंबर को अंतिम बार अपने खाते के एटीएम से पैसे की निकासी की। उसके बाद 17 सितंबर को उनके खाते से 25 हजार व 19 सितंबर को 10 हजार रुपये की निकासी एटीएम फ्रॉड ने फर्जी तरीके से कर ली। उसके बाद उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें