ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाडीएल बनवाने के लिए डीटीओ ऑफिस में उमड़ रही भीड़

डीएल बनवाने के लिए डीटीओ ऑफिस में उमड़ रही भीड़

पहली सितंबर से नए संशोधित मोटर वाहन कानून के लागू होने के बाद वाहन चालकों में अफरातफरी मची हुई है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान...

डीएल बनवाने के लिए डीटीओ ऑफिस में उमड़ रही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 17 Sep 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पहली सितंबर से नए संशोधित मोटर वाहन कानून के लागू होने के बाद वाहन चालकों में अफरातफरी मची हुई है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान शुरू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन दिनों डीटीओ ऑफिस में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। कड़ी धूप में घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद कई लोगों का काम एक दिन में पूरा नहीं हो पा रहा है। दो-तीन दिनों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कई लोग सुबह नौ बजे ही ऑफिस पहुंच जाते हैं। काउंटरों पर अधिक बोझ होने के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है। जहां पूर्व में एक दिन में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन जमा कराने वालों की संख्या 20-25 होती थी, अब करीब 300 तक पहुंच गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें