Crackdown on Illegal Drug Shops in Darbhanga Over 150 Medicines Seized अवैध रूप से चल रही तीन दवा दुकानें सील, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCrackdown on Illegal Drug Shops in Darbhanga Over 150 Medicines Seized

अवैध रूप से चल रही तीन दवा दुकानें सील

दरभंगा जिले में बिना लाइसेंस के चल रही दवा दुकानों पर कार्रवाई शुरू हुई है। एडिशनल ड्रग कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर तीन दिनों में तीन दुकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 150 से अधिक अवैध दवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रही तीन दवा दुकानें सील

दरभंगा। जिले में बिना लाइसेंस के चलाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई के लिए अभियान शुरू होने से चोरी-छिपे दवा बेचने वालों के बीच हड़कम मच गया है। एडिशनल ड्रग कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पिछले तीन दिनों में बना लाइसेंस के चलाई जा रही तीन दुकानों में छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध रूप से बेची गई दवाएं बरामद की गईं। तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर सुनीता प्रसाद, राजेश कुशवाहा, संदीप साह, अर्चना कुमारी और मीतू बाला की पांच सदस्यीय टीम ने गत 22 मई को किरतपुर प्रखंड के वर्दीपुर गांव में अवैध रूप से चलाई जा रही दुखी पंडित की दवा दुकान पर छापेमारी की थी।

इस दौरान दुकान से 34 तरह की दवाएं जब्त की गईं। इससे पूर्व टीम ने गत 20 मई को बिरौल प्रखंड के सोगहा गांव में विनोद कुमार की दुकान में छापेमारी की थी। इस दौरान वहां अवैध रूप से बेची जा रही 19 प्रकार की दवाएं जब्त की गई थी। इसके बाद 21 मई को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने मनीगाछी प्रखंड के उजान में गौरव कुमार की दुकान में छापेमारी की थी। छापेमारी में अवैध रूप से बेची जा रही 106 प्रकार की दवा जब्त की गई थी। एडिशनल ड्रग कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से दवा दुकान चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।