ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा शहरी क्षेत्र के 30 केंद्रों पर लगेगा कोविशील्ड टीका

शहरी क्षेत्र के 30 केंद्रों पर लगेगा कोविशील्ड टीका

दरभंगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा...


शहरी क्षेत्र के 30 केंद्रों पर लगेगा कोविशील्ड टीका
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 30 Jul 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा शहरी क्षेत्र में 30 जुलाई को कुल 30 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका ऑन द स्पॉट दिया जाएगा। एमसीएच, डीएमसीएच व महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल में सुबह नौ से रात नौ बजे तक टीकाकरण होगा। टाउन हॉल, पुलिस लाइन हॉस्पिटल, ताज विशनपुर, शिवधारा, मध्य विद्यालय, बीरा, औद्योगिक क्षेत्र बियाडा बेला, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सरस्वती कन्या पाठशाला, राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, एमएमटीएम कॉलेज, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कटहलवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय चूनाभट्ठी, मध्य विद्यालय साधुगाछी, प्राथमिक विद्यालय, जेपी चौक लक्ष्मीसागर, होलीक्रॉस स्कूल, राजकीय मूक बधिर स्कूल, मध्य विद्यालय, मूसा साह, मध्य विद्यालय, बसंतगंज, मध्य विद्यालय वाजिदपुर, मदरसा दरगाह इस्लामी, पुरानी मुनसफी, सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, राजकीय मध्य विद्यालय अल्लपट्टी, मध्य विद्यालय, बाकरगंज मोमिन टोला, मध्य विद्यालय केके लाल, एमएल एकेडमी, पूर्वांचल मध्य विद्यालय आरएस टैंक, सामुदायिक भवन, कबिलपुर व सामुदायिक भवन, ब्रह्मस्थान पंडासराय में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इन टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका दिया जाएगा। इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 55 केंद्रों पर भी कोविशील्ड का टीका दिया जाएगा।

प्रखंडों में कोवैक्सीन के लिए बने नौ केन्द्र :

दरभंगा। जिले के प्रखंड मुख्यालयों में 30 जुलाई को कोवैक्सीन से टीकाकरण होगा। इसके लिए नौ टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन का टीका ऑन द स्पॉट दिया जाएगा। गौड़ाबौराम प्रखंड के एपीएचसी आधारपुर में, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के पीएचसी, बहेड़ी सीएचसी, बिरौल सीएचसी, घनश्यामपुर सीएचसी, जाले के एएनएम स्कूल, मनीगाछी पीएचसी, तारडीह के मध्य विद्यालय ठेंगहा तथा सिंहवाड़ा सीएचसी में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें