ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा में लगातार बढ़ायी जा रही कोरोना जांच दर

दरभंगा में लगातार बढ़ायी जा रही कोरोना जांच दर

दरभंगा | निज संवाददाता देश के अन्य राज्यों में पुन: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को

दरभंगा में लगातार बढ़ायी जा रही कोरोना जांच दर
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 10 Apr 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | निज संवाददाता

देश के अन्य राज्यों में पुन: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय अवस्थित एनआईसी से वर्चुअल मीटिंग की। डीएम ने सांसद गोपाल जी ठाकुर, श्रम संसाधन, पर्यटन व खान भूतत्व मंत्री जीवेश कुमार, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, विधान पार्षद अर्जुन सहनी एवं सर्वेश कुमार सिंह का अभिनंदन किया। डीएम ने कहा कि पुन: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की शत-प्रतिशत जांच करायी जा रही है। शुक्रवार सुबह 6:45 बजे एक ट्रेन मुम्बई से आयी। उससे दरभंगा उतरने वाले सभी यात्रियों की एंटीजेन जांच करायी गयी। एक यात्री कोरोना पॉजिटिव मिला, जो मधुबनी का है। मधुबनी डीएम से बात कर उसे वहां भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई से दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रोज रात को 12:45 बजे पवन एक्सप्रेस आती है एवं एक ट्रेन प्रत्येक सोमवार को कर्मभूमि एक्सप्रेस पुणे से आती है। मुम्बई से एक और ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को आती है। इन सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच की जाएगी। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट पर भी पुणे एवं मुम्बई से आने वाले फ्लाइट के यात्रियों की भी शत-प्रतिशत कोरोना जांच करायी जा रही है। कोरोना टेस्ट में जो भी पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हें डीएमसीएच भेजा रहा है, जहां उनकी समुचित चिकित्सा की जा रही है। निगेटिव आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की 72 घंटे के अन्दर आरटीपीसीआर जांच करने का निर्देश प्राप्त है। एक से आठ अप्रैल तक लगभग 11,800 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 80 लोग पॉजिटिव निकले हैं। दरभंगा जिले की पॉजिटिविटी दर 0.68 प्रतिशत है, जो बिहार की प्रतिशत दर से एक प्रतिशत नीचे है। उन्होंने कहा कि जिले में टेस्टिंग भी लगातार बढ़ायी जा रही है। मार्च में 27,363 टेस्ट किये गये हैं। अप्रैल में 11 हजार 800 टेस्ट किये गये। इस प्रकार जिले में अबतक लगभग 06 लाख टेस्ट किये गए हैं।

डीएमसीएच में उपलब्ध हैं 120 बेड: डीएम ने बैठक में कहा कि अभी डीएमसीएच के आइसोलेशन में 120 बेड उपलब्ध हैं तथा उसके सामने परीक्षा भवन में बनाये गये जिला कोविड सेंटर में दो सौ बेडों की व्यवस्था की गयी है। जिले के अन्य क्षेत्र जैसे एनएनएम ट्रेनिंग स्कूल, बेनीपुर, बिरौल, किरतपुर इत्यादि 18 प्रखंडों में से 14 में आइसोलेशन केन्द्र की व्यवस्था की गयी है, जिनमें 910 बेड उपलब्ध हैं। इनमें 710 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। डीएमसीएच में 60 बेड का आईसीयू चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं वहां का निरीक्षण किया। वहां 25 बेड का ऑक्सीजन सहित वेंडिलेटर युक्त बेड उपलब्ध हैं, लेकिन चालू नहीं हैं। इस संबंध में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग से वार्ता की गयी है और उनसे अनुरोध किया गया है कि इन्हें चालू कराने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की आवश्यकता है। प्रधान सचिव ने जल्द ही चालू कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दरभंगा जिले में ऑक्सीजन युक्त वेंडिलेटर की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें