ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाआरटीपीसीआर से कोरोना जांच शुरू

आरटीपीसीआर से कोरोना जांच शुरू

डीएमसीएच में तीन दिनों के बाद मरीजों के लिए आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो...

आरटीपीसीआर से कोरोना जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 31 Jul 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएमसीएच में तीन दिनों के बाद मरीजों के लिए आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। गुरुवार को आईसीएमआर के साइट में मरीजों का रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू हुआ। हालांकि स्पीड काफी कम रहने के कारण लोगों का रजिस्ट्रेशन करने में डाटा ऑपरेटर को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आरटीपीसीआर से जांच के इंतजार में मेडिसिन विभाग के अलावा अन्य विभागों में काफी संख्या में पड़े मरीजों को बेसब्री से इंतजार था। कई विभागों के चिकित्सकों को भी तीन दिनों तक इतजार करना पड़ा। डीएमसीएच के कई विभागों में काफी संख्या में चिकित्सक कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं। इसे देखते हुए अन्य चिकित्सक भी कोरोना जांच कराना चाहते हैं। उनलोगों का कहना है कि मरीजों के हित में उनलोगों को कोरोना जांच कराना आवश्यक है। अगर वे ही संक्रमित होंगे तो उनसे मरीजों में भी संक्रमण फैल सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें