ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खुलने को लेकर असमंजस

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खुलने को लेकर असमंजस

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सोमवार को तो नहीं ही खुला, मंगलवार से भी खुलने के मामले में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन को ऊपर के निर्देश की प्रतीक्षा है। पहले लॉकडाउन के 14...

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खुलने को लेकर असमंजस
दरभंगा। निज प्रतिनिधिMon, 20 Apr 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सोमवार को तो नहीं ही खुला, मंगलवार से भी खुलने के मामले में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन को ऊपर के निर्देश की प्रतीक्षा है। पहले लॉकडाउन के 14 अप्रैल को समाप्त होने और 15 अप्रैल से दूसरे लॉकडाउन के शुरू होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय कार्यालय से उपस्थिति की छूट देते हुए घर से काम करने का निर्देश अपने शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया था। इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव ने जारी कर दी थी। प्रधानमंत्री के संबोधन में 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर सशर्त सीमित छूट देने और बिहार में सरकारी कार्यालयों के खुलने की बात होने के बाद लोगों की अपेक्षा थी कि विश्वविद्यालय कार्यालय भी खुलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संपर्क करने पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि अभी लॉकडाउन जारी है और राजभवन या राज्य सरकार से कार्यालय खोलने के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है। अतः ऊपर के निर्देश की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें