ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासेविका-सहायिका की बहाली में हंगामा

सेविका-सहायिका की बहाली में हंगामा

जाले प्रखंड अंतर्गत अहियारी उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 में हो-हंगामा के कारण आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बहाली फिलहाल स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पंचायत के चनुआटोल मध्य विद्यालय में वार्ड...

सेविका-सहायिका की बहाली में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 11 Jun 2018 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जाले प्रखंड की अहियारी उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 में हंगामा के कारण आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बहाली फिलहाल स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पंचायत के चनुआटोल मध्य विद्यालय में वार्ड 10 स्थित केंद्र के सेविका-सहायिका चयन के लिए आमसभा रखी गई थी। तय सीमा पर बहाल की प्रकिया शुरू होने से पहले ही लोगों ने वार्ड 9 के रामसुफल शर्मा की पत्नी सुगो देवी जो वार्ड 7 में सहायिका के पद पर कार्यरत है, उसके द्वारा वार्ड 10 में सहायिका पद के लिये आवेदन करने को लेकर हंगामा करने लगे। कुछ लोग सेविका की बहाली होने देने व सहायिका की बहाली बाद में करने की बात करने लगे। वहीं पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, चंदेश्वर यादव, रामनरेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा सहित अधिकांश लोग सेविका और सहायिका की बहाली एक साथ ही करने तथा गलत ढंग से दूसरे वार्ड से आवेदन करने वाली उम्मीदवार को आमसभा से बाहर करने को लेकर शोर शराबा करने लगे। नतीजतन आमसभा हो ही नहीं पाई। मौके पर वार्ड सदस्य श्याम यादव, पंचायत समिति सदस्य सुभाष कुमार ठाकुर, मुखिया सूर्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे। एलएस रम्भा कुमारी ने बताया कि अब अगले आदेश के बाद ही बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें