Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCO Bhaskar Kumar Mandal s Revenue Meeting Boycotted by Mukhiya and Sarpanch Union Over Delay in Justice for Jatin Gautam
सरकारी बैठकों के बहिष्कार का निर्णय

सरकारी बैठकों के बहिष्कार का निर्णय

संक्षेप: केवटी में सीओ भास्कर कुमार मंडल की बैठक का मुखिया और सरपंच संघ ने बहिष्कार किया। इसका कारण जतिन गौतम को न्याय नहीं मिलने की स्थिति है। मुखिया और सरपंच संघ ने 11 अगस्त से धरना अनशन कर रखा है और जब तक...

Fri, 15 Aug 2025 12:44 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

केवटी। प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को सीओ भास्कर कुमार मंडल द्वारा राजस्व महाअभियान को लेकर आहुत बैठक का प्रखंड मुखिया तथा सरपंच संघ ने बहिष्कार कर दिया है। मुखिया तथा सरपंचों ने बैठक का बहिष्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के आठवें कक्षा के छात्र जतिन गौतम को अभी तक न्याय नहीं मिलने को लेकर किया है। सीओ को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जतिन के न्याय के लिए 11अगस्त से मुखिया तथा सरपंच संघ प्रखंड मुख्यालय पर धरना अनशन पर बैठे हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुखिया तथा सरपंचों ने शीघ्र कारवाई की मांग करते हुए कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक सरकारी किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे। निर्णय के बाद सभी धरना पर बैठ गये। मालूम हो कि मृतक जतिन गौतम केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी का पुत्र है और वे स्वयं पति व भाजपा प्रखंड महा मंत्री संतोष कुमार साहु सहित परिजन व पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग राजनीतिक दल 11 अगस्त से अनशन धरना पर बैठ गए थे।