Civil Surgeon Inspects PHCs and APHCs in Darbhanga Several Staff Absent सीएस के निरीक्षण में कर्मी और डॉक्टर मिले गायब, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCivil Surgeon Inspects PHCs and APHCs in Darbhanga Several Staff Absent

सीएस के निरीक्षण में कर्मी और डॉक्टर मिले गायब

दरभंगा में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने शनिवार को कई पीएचसी और एपीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए, जिसके चलते उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on
सीएस के निरीक्षण में कर्मी और डॉक्टर मिले गायब

दरभंगा। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने शनिवार को कई पीएचसी और एपीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई लोग ड्यूटी से गायब पाए गए। अगले आदेश तक उन सभी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। सिविल सर्जन सबसे पहले सुबह 11.38 बजे एपीएचसी, हायाघाट पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एक एएनएम ड्यूटी से गायब पाई गईं। वहां से निकलकर डॉ. कुमार 11.55 बजे एपीएचसी, निमैठी पहुंचे। वहां एक एमबीबीएस और एक आयुष डॉक्टर के अलावा एक लिपिक और एक एएनएम गायब मिले। इसके बाद एपीएचसी, देकुलीधाम में निरीक्षण में एक एएनएम गायब पाई गईं।

वहीं इसके अलावा कुशेश्वरस्थान पूर्वी पीएचसी में बीसीएम और दो सुरक्षा गार्ड और कुशेश्वरस्थान पीएचसी में एक लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।