Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCity SP Ashok Kumar Inspects Singhwara Police Station Issues Orders Against Liquor Smugglers and Land Mafia
शराब माफिया पर रखें नजर : सिटी एसपी
सिंहवाड़ा में सिटी एसपी अशोक कुमार ने शनिवार को थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने शराब तस्करों और भू माफियाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया। थाने के अभिलेखों की जांच के बाद लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 12:55 AM

सिंहवाड़ा। सिटी एसपी अशोक कुमार ने शराब तस्करों व भू माफिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश शनिवार को सिंहवाड़ा थाने के निरीक्षण के दौरान दिया। उन्होंने थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया एवं लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के आदेश दिए। थाना परिसर, हाजत एवं अन्य जगहों का निरीक्षण कर उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ख्याल रखने की बात कही। शौचालय के क्षतिग्रस्त गेट को बदलने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली एवं गश्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीएसआई सतीश यादव, विक्रांत कुमार, दारोगा कमलेश मिश्रा आदि मौके पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।