ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच

बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच

दरभंगा । सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से बद्री यादव मध्य विद्यालय कोयला स्थान में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीड़ति सैकड़ों बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर...

बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 30 Jul 2018 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से बद्री यादव मध्य विद्यालय कोयला स्थान में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीड़ति सैकड़ों बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा दी गई । होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.कामेश कुमार व डॉ. जय नारायण दूबे ने पीड़ित की चिकित्सा की। चिकित्सक संगठन के राज्य समन्वयक मेडिकल डॉ. दूबे ने कहा कि पीड़ित मानवता की प्रेम भाव से सेवा करने का अवसर प्राप्त होना बहुत सौभाग्य की बात है। चिकित्सकों को मरीज का इलाज करना चाहिए बीमारी का नहीं। स्वास्थ्य व स्वच्छता अनिवार्य है। यह केवल बीमारी अथवा चोट के बाद की स्थिति ही नहीं वरना आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक ,भावात्मक पहलुओं का एकीकृत विकास है। यह भोजन, वातावरण और स्वास्थ्य शिक्षण पर निर्भर है। कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण प्रसाद, ग्रामीण राज राजनंदन यादव ,रामसागर, महेश महतो, सुरेश महतो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें