ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा125 पोखर घाटों पर देंगे अर्घ्य

125 पोखर घाटों पर देंगे अर्घ्य

जाले प्रखंड की 21 पंचायतों के 86 पोखर छठ घाट, नगर परिषद जाले के 25 एवं एक निजी पोखर छठ घाट और नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के 13 एवं एक निजी पोखर छठ घाटों पर होने वाली छठ पूजा की तैयारी शनिवार को पूरी कर...

125 पोखर घाटों पर देंगे अर्घ्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 18 Nov 2023 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जाले। जाले प्रखंड की 21 पंचायतों के 86 पोखर छठ घाट, नगर परिषद जाले के 25 एवं एक निजी पोखर छठ घाट और नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के 13 एवं एक निजी पोखर छठ घाटों पर होने वाली छठ पूजा की तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई। नगर परिषद जाले की ओर से 25 छठ घाटों की मुकम्मल सफाई करवा दी गई है। वहां प्रकाश, साउंड, शौचालय, कपड़ा चेंज करने, बैठने आदि की व्यवस्था की जा रही थी। इसी तरह नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के 13 छठ पूजा घाटों की भी सफाई भी पूरी हो चुकी है। नगर पंचायत की ओर से भी सरकारी मापदंड के अनुसार छठ व्रतियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं बहाल की गई हैं।

इसके अलावा प्रखंड की 21 ग्राम पंचायतों के 86 पोखर छठ घाटों सहित बेलवाड़ा और ततैला में खिरोई नदी के छठ घाट पर होने वाली छठ पूजा की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

ग्रामीणों युवाओं की टीम की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। साफ-सफाई में ग्राम पंचायतों की कोई भूमिका नहीं रही, लेकिन इसमें रतनपुर पंचायत के रंजीत ठाकुर, जय शंकर ठाकुर जैसे अनेकों युवा पंचायत प्रतिनिधियों ने सार्वजनिक तौर पर सफाई एवं अन्य सुविधाएं बहाल करवाने में योगदान देते दिखे। दूसरी ओर शनिवार को जाले हाट, राढ़ी बाजार, ब्रह्मपुर कदम चौक, मुरैठा बाजार, सहसपुर के घोघराहा बाजार, जोगियारा हाट और कमतौल आदि बाजारों में छठ पूजन सामग्री की अंतिम खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस क्रम में ब्रह्मपुर कदम चौक हाट में सामाजिक समरसता की अनुपम मिसाल देखने को मिली। हाट में मो. हारुन व मो. नौशाद सहित दर्जनों मुस्लिम समुदाय के विक्रेता छठ पूजन सामग्री बेच रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें