ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादीक्षांत समारोह में पाग-चादर बने परिधान

दीक्षांत समारोह में पाग-चादर बने परिधान

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने 10वें दीक्षांत समारोह में पाग-चादर को परिधान बनाने के लिए गुरुवार को कुलपति कोज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संगठन पिछले दो दीक्षांत से...

दीक्षांत समारोह में पाग-चादर बने परिधान
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 30 Aug 2019 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने 10वें दीक्षांत समारोह में पाग-चादर को परिधान बनाने के लिए गुरुवार को कुलपति कोज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संगठन पिछले दो दीक्षांत से पाग-चादर को परिधान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। अब तक इस बाबत लगभग 50 ज्ञापन विश्वविद्यालय को सौंपा जा चुका है। संगठन दीक्षांत में पाग-चादर को शामिल करवाने के लिए विभिन्न तरीकों से आंदोलन भी करता आ रहा है। यहां तक कि पिछले दो दीक्षांत समारोहों से समारोह वाले दिन भी पाग-चादर को परिधान नहीं बनाने के लिए अपने स्तर से इसका विरोध करता आया है। हम अपनी सांस्कृतिक पहचान को शामिल करवाने के लिए लाठियां भी खाये हैं। लगातार चार दिन तक भूख हड़ताल भी की है। दीक्षांत समारोह का विरोध विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक करते आ रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर विश्वविद्यालय उदासीन बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें