प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गणेश पूजनोत्सव संपन्न
घनश्यामपुर/बिरौल में शनिवार को गणेश पूजनोत्सव का समापन उत्साह और धूमधाम के साथ हुआ। दाथ गांव में श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर शोभायात्रा निकाली। इस आयोजन में ग्रामीणों का सहयोग, भाईचारा और...

घनश्यामपुर/बिरौल, हिटी। अलीनगर के विभिन्न गांवों में गणेश पूजनोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ शनिवार को हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। अधिकतर गांवों में लगातार पांच से सातवें दिन के पूजन कार्यक्रम के बाद प्रतिमा विसर्जन किय गया, जबकि दाथ गांव में शनिवार की सुबह अनंत चतुर्दशी के मौके पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली। बता दें कि यहां कई वर्षों से गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यह अलीनगर, घनश्यामपुर और बिरौल प्रखंड का मुख्य केंद्रबिंदु होने के कारण काफी चर्चा में रहता है। तीनों प्रखंडों के ग्रामीणों के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम में भाईचारा, प्रेम, भक्तिमय माहौल और सामाजिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिलता है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि गांव की एकता, सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। भव्य पूजा के साथ मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दुकानों में लगने वाली भीड़ को संयमित रखने में ग्रामीणों की सक्रियता रहती है। विसर्जन जुलूस के मौके पर पुलिस के साथ ही मुखिया श्याम विनोद यादव, सीए विजय चौधरी, दयाराम साहू, गंगा माधव, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मवीर कुमार और रंजीत कुमार सहित कई लोग थे। उधर, सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का शनिवार देर शाम तक नजदीकी तालाब व नदी में जल प्रवाहित किया गया। इस दौरान सभी पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु नम आंखों से गणपति बप्पा प्रतिमा के साथ विसर्जन यात्रा मे शामिल हुए। सुपौल बाजार के सभी पूजा स्थलों पर स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए एक साथ निकाली गई। विसर्जन यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से समस्त बाजार गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालुओं ने मटके को फोड़ने के बाद देर शाम तालाब में प्रतिमा को विसर्जित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




