ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाघेराव और पथराव में दर्ज होगा केस

घेराव और पथराव में दर्ज होगा केस

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर कई अंचलों में घेराव एवं पथराव किया गया। चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक उद्देश्य के लिए लोगों को उकसाकर व गुमराह...

घेराव और पथराव में दर्ज होगा केस
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 01 Sep 2020 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर कई अंचलों में घेराव एवं पथराव किया गया। चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक उद्देश्य के लिए लोगों को उकसाकर व गुमराह कर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ नहीं आई है, वहां के लोगों को भी राजनैतिक उद्देश्य से उकसाकर घेराव एवं पथराव करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ को ऐसे मामलों में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने एवं दोषी की गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपनी मांग रखनी है तो उचित तरीके से अपनी मांग रख सकते हैं। लेकिन हंगामा करना, पथराव करना व सड़क जाम करना गैर-कानूनी है। सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने सभी थाना प्रभारी को कहा कि सीओ द्वारा घेराव एवं पथराव के लिए जिनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनकी गिरफ्तारी की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें