ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगानामांकन के लिए उमड़ेंगे प्रत्याशी

नामांकन के लिए उमड़ेंगे प्रत्याशी

तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारी पेश करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। नामांकन के दृष्टिकोण से सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन के अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रहने की...

नामांकन के लिए उमड़ेंगे प्रत्याशी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 19 Oct 2020 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारी पेश करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। नामांकन के दृष्टिकोण से सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन के अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रहने की संभावना है। हालांकि पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण परिसर में अनावश्यक लोगों का प्रवेश नहीं होगा। लेकिन लहेरियासराय टावर चौक काफी गुलजार रहेगा। समय समाप्ति से एक दिन पूर्व 19 अक्टूबर को 85 विधानसभा क्षेत्र बहादुरपुर से सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी सहित कई निवर्तमान विधायक नामांकन करने पहुंचेंगे।

83 विधानसभा क्षेत्र दरभंगा से एनडीए के प्रत्याशी संजय सरावगी व महागठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ गामी, 86 विधानसभा क्षेत्र केवटी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मुरारी मोहन झा व 84 विधानसभा क्षेत्र हायाघाट से डॉ. रामचंद्र प्रसाद अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे। वहीं 87 विधानसभा क्षेत्र जाले से एनडीए प्रत्याशी जीवेश कुमार भी अपना नामांकन करेंगे।

नामांकन कार्यक्रम को लेकर एनडीए व महागठबंधन दोनों के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र सिंह व जल संसाधन मंत्री संजय झा के अलावा स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर व मधुबनी के सांसद अशोक यादव भी उपस्थित रहेंगे। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ गामी का खेमा भी नामांकन कार्यक्रम को यादगार बनाने को लेकर पुरजोर कोशिश करता नजर आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें