ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा दरभंगा में तंबाकू के खिलाफ चलाया गया अभियान

दरभंगा में तंबाकू के खिलाफ चलाया गया अभियान

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि कोरोना महामारी और गंभीर रोगों से बचाव के लिए विभिन्न...


दरभंगा में तंबाकू के खिलाफ चलाया गया अभियान
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 11 Mar 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि

कोरोना महामारी और गंभीर रोगों से बचाव के लिए विभिन्न अस्पतालों के पास गुटखा, तंबाकू बेचने व खाने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा एवं सोशियो इकानॉमिक एण्ड एडुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने डीएमसीएच परिसर में तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अभी कोरोना वायरस का समय चल रहा है। जहां-तहां थूकने से करोना वायरस फैलने की आशंका रहती है। तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में जुर्माना वसूला जा रहा है और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा देखे जाएंगे तो उन्हें छह महीने तक की जेल भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू का किसी भी तरह से सेवन कैंसर का कारक बन रहा है। इसमें भी पान मसाले के साथ तंबाकू मिलाकर सेवन करना, खैनी खाने से मुंह के कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित गैट्स दो के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में कमी आने की बात है। यह आंकड़ा पिछले 7-8 साल में 53.5 से घटकर 25.9 प्रतिशत हो गया है। इसमें चबाने वाले तम्बाकू का सेवन करने वालों का प्रतिशत 23.5 है। इससे प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें