Burglary in Patnia Village Thieves Steal Cash and Jewelry from Locked House दो लाख नगद सहित लाखों के जेवरात की हुई चोरी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBurglary in Patnia Village Thieves Steal Cash and Jewelry from Locked House

दो लाख नगद सहित लाखों के जेवरात की हुई चोरी

बिरौल के पटनिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और 2 लाख नगद चुरा लिया। गृह स्वामी अब्दुल सलाम खां सऊदी अरब में काम कर रहे हैं, जबकि उनके भाई मो. कलाम खां दरभंगा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 24 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख नगद सहित लाखों के जेवरात की हुई चोरी

बिरौल। थाना क्षेत्र के पटनिया गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर नगद सहित लाखों की जेवरात की चोरी कर ली। इस घटना को लेकर गृह स्वामी के भाई के सूचना पर पहुंचे पुलिस ने सोमवार की सुबह पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटगई है। मिली जानकारी के अनुसार गृह स्वामी अब्दुल सलाम खां विगत कई वर्षों से सऊदी अरब में काम कर रहा है। गांव में उसके भाई मो.कलाम खां घटना के दिन रविवार को अपने बच्चे का इलाज कराने दरभंगा चला गया था। घर का सभी चार कमरा में ताला लगा हुआ था। रात में चोरों ने घर के पिछले बाउंड्री वॉल से घर में घुस गया। इस दौरान चोरों ने सभी बंद घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गोदरेज का लॉकर तोड़कर एवं दिवान बेड के सुरक्षित रखें सभी कीमती जेवरात व नगद 2 लाख चोरी कर लिया। मो. कलाम खां बताया कि घटना के रात हम लोग बेटी का इलाज कराने दरभंगा चल गए थे। घर में कोई सदस्य नहीं था। मेरे भाई के बेटी की शादी रमजान के बाद होने वाला था। वह रमजान में गांव आने वाला था ।इससे पूर्व तीन बेटियों की शादी के लिए तैयारी पूरी करके रखा था।चोरों ने सभी सोने के जेवरात लगभग 25 भरी से अधिक चोरी कर लिया है। घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने पहुंचे पुलिस अधिकारी हरेंद्र शाह ने बताया कि चोरों ने घर के बाउंड्री वॉल के पिछे से घर में प्रवेश कर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। परिजन की ओर से थाना पर आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दो आरोपित भेजे गए न्यायिक हिरासत में

मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव निवासी महेश राम तथा भोला महतो को गिरफ्तार कर सोमवार क न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बाजितपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 94/24 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बाजितपुर गांव के महेश राम एवं इश्तहार वारंटी भोला महतो को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।