चोरों ने घर से उड़ाये लाखों के जेवरात व अन्य सामान
गौड़ाबौराम के महुआर में चोरों ने मनचुन झा के घर में घुसकर लाखों के जेवरात और कीमती सामान की चोरी की। गृहस्वामी गांव से बाहर थे, जबकि उनकी बूढ़ी मां घर में सोई हुई थी। चोरों ने आलमारी और बक्से के ताले...

गौड़ाबौराम। अंचल क्षेत्र के महुआर में चोरों ने रविवार की रात मनचुन झा नामक एक गृहस्थ के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली। गृहस्वामी गांव से बाहर बताये गये हैं। घर के दूसरे कमरे में उनकी उनकी बूढ़ी मां सोयी हुई थी। चोर मकान के पीछे से छत होकर घर में घुसे थे। चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और घर में रखी आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली। गृहस्वामी मनचुन की बूढ़ी मां रोगही देवी ने बताया कि चोर उसकी दोनों पतोहू की आलमीरा व बक्से का ताला तोड़कर सभी जेवरात ले गये। 75 वर्षीया रोगही ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपनी आंख के ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये रखे थे। चोर उसे भी ले गये।
घटना की जानकारी मिलने पर घनश्यामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि घटना के सबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। इधर, गृहस्वामी राजीव रंजन झा उर्फ मनचुन झा ने फोन पर बताया कि वे गांव से बाहर हैं। उनकी बेटी और भौजाई आवेदन लेकर थाने पर बैठी हुई है। थानाध्यक्ष बिरौल गये हुए हैं, उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।