Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBrutal Attack in Simri Man Murdered Wife Injured by Neighbour with Rod and Hammer
दंपती को घसीटकर रोड पर ले जाकर किया हमला

दंपती को घसीटकर रोड पर ले जाकर किया हमला

संक्षेप: सिंहवाड़ा के धनकौल में 11 अगस्त की रात कौशल कुमार सहनी ने राम लक्षण सहनी और उनकी पत्नी पर लोहे के रॉड और हथौड़ी से हमला किया। इस हमले में राम लक्षण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से...

Wed, 13 Aug 2025 03:28 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा। सिमरी थाने के धनकौल में गत 11 अगस्त की रात कौशल कुमार सहनी दलान पर सो रहे राम लक्षण सहनी व उनकी पत्नी को घसीटकर रोड पर ले गया। वहां लोहे के रॉड और हथौड़ी से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इससे लक्षण सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी मंगलवार को देते हुए परिजनों ने कहा कि मृतक के दोनों पुत्र लाल बाबू सहनी व रामबाबू सहनी लुधियाना व कर्नाटक में मजदूरी करते हैं। मृतक की बड़ी बहू रेणु देवी ने बताया कि रात करीब 10 बजे बाबूजी खाना खाने दलान से घर आए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहां से वे अपना व पत्नी का खाना लेकर धनकौल कुटी पर बने दरवाजे पर चले गए। वहां मवेशी रहते हैं। रात करीब 12 बजे चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों लहूलुहान हैं। इसके बाद घटना की जानकारी सिमरी पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पोती लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कौशल नशा करता है। वह हमेशा लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। इस घटना से मृतक के पोता-पोती लक्ष्मी, शिवम, सपना, सानिया, सुहानी, अंशु, अनुज, आरती सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के दोनों पुत्र घर के लिए रवाना हो गए हैं। सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश सहनी व मुखिया प्रतिनिधि सुजीत राय सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग पीड़ित परिवार को ढाढस बांधने में लगे हैं।