ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासीमा क्षेत्र विकास पर खर्च होंगे 18.15 करोड़

सीमा क्षेत्र विकास पर खर्च होंगे 18.15 करोड़

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंंट प्लान (बीएडीपी) के तहत पूर्वी चंपारण में सीमा क्षेत्र के विकास पर 18.15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा,...

सीमा क्षेत्र विकास पर खर्च होंगे 18.15 करोड़
Center,MuzaffarpurThu, 25 May 2017 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंंट प्लान (बीएडीपी) के तहत पूर्वी चंपारण में सीमा क्षेत्र के विकास पर 18.15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खेलकूद एवं स्कील डेवलपमेंट की योजनाओं पर यह राशि खर्च होगी। योजनओं के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। योजना के तहत सीमा क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मॉर्डन टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं किसानों को पॉल्ट्री फार्म व युवाओं को हार्डवेयर एवं शॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी जायेगी। डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रस्तावित योजनाओं में एक-आध को छोड़ कर बाकी योजनओं पर सहमति बन गयी है। डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि सीमावर्ती प्रखंडों रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा व घोड़ासहन में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। इसके लिए संबंधित सभी विकास पदाधिकारियों से चयनित योजनओं की उपयोगिता एवं स्थल निरीक्षण का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह भी प्रमाण पत्र देना है कि उनके क्षेत्र की चयनित योजनाओं पर किसी अन्य योजनामद से काम नहीं कराया जा रहा। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अनिरंजन सिन्हा, सीमावर्ती प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे। हाट-बाजार में शौचालय व पेयजल की होगी सुविधा: डीएम ने बताया कि बीएडीपी के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के हाट-बाजार में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा प्रदान की जायेगी। लोगों को इसकी सेवा निर्वाध रूप से मिलती रहे, इसकी जिम्मेवारी हाट-बाजार के ठीकेदार होगी। ठीकेदार के साथ एग्रीमेंट में इस बात को शर्त के रूप में जोड़ा जायेगा। इसके अलावा हाई स्कूलों में रनिंग वाटर वाले मॉडर्न टॉयलेट बनाने की भी योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें